पियक्कड़ की पति ने लगायी गुहार
बेनीपुर . सर, पति दारु पीकर मारपीट कर घर से भगा दिया है. मुझे न्याय दिला दीजिए न, उक्त बातें बुधवार को डीएसपी अंजनी कुमार के जनता दरबार में बहेड़ा थाना में पौड़ी निवासी हरि नारायण सदा की पत्नी अनीता देवी ने डीएसपी से कहा. पीडि़ता अनीता ने कहा कि उसकी शादी 10-12 वर्ष पूर्व […]
बेनीपुर . सर, पति दारु पीकर मारपीट कर घर से भगा दिया है. मुझे न्याय दिला दीजिए न, उक्त बातें बुधवार को डीएसपी अंजनी कुमार के जनता दरबार में बहेड़ा थाना में पौड़ी निवासी हरि नारायण सदा की पत्नी अनीता देवी ने डीएसपी से कहा. पीडि़ता अनीता ने कहा कि उसकी शादी 10-12 वर्ष पूर्व हुई थी. तीन बच्चे भी हैं. इस बीच पति दूसरी शादी कर मुझे दो बच्चों के साथ घर से भगा दिया. कई माह से मनीगाछी थाना क्षेत्र के महथौर स्थित अपने मायके में रह रही हूं. घर जाने पर पति मारपीट करते हैं. इसको लेकर मेरे द्वारा बहेड़ा थाना में एक मामला भी दर्ज कराया गया है पर उस पर अभी तक थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से उसका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. डीएसपी श्री कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त के स के अनुसंधानक को तलब कर शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया है.