मछली मारने के विवाद में फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज
बिरौल. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. एक पक्ष ने बिरौल थाने में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर हवाई फायरिंग कर धमकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में बिरौल थाना में एक पक्ष पर प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर […]
बिरौल. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. एक पक्ष ने बिरौल थाने में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर हवाई फायरिंग कर धमकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में बिरौल थाना में एक पक्ष पर प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि बैरम पुर पंचायत के राज कुमार चौधरी ने बिरौल थाने में आवेदन देकर कहा है कि गांव के ही महेश सहनी,बंधो सहनी, राधेश्याम चौधरी, नीरज कुमार चौधर और बेगूसराय के खलक सिंह ने हथियार से लैस होकर पोखर में जहर डालने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर सात राउंड गोलिया चलायी. थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.