50 हजार बच्चों का पोर्टल पर प्रोफाइल इंट्री नहीं
गड़बड़ी की वजह से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर उनका प्रोफाइल तैयार नहीं हो रहा है.
दरभंगा. जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में 50 हजार से अधिक नामांकित बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड एवं नामांकन पंजी में दर्ज नाम आदि की गड़बड़ी की वजह से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर उनका प्रोफाइल तैयार नहीं हो रहा है. इससे तकनीकी कर्मी एवं स्कूल प्रधान परेशान हैं. यही कारण है कि इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत प्रतिशत प्रोफाइल एंट्री नहीं हो पा रही है. डीइओ समर बहादुर सिंह ने सभी बीइओ से कहा है कि जिन बच्चों का पोर्टल पर प्रोफाइल तैयार करने में परेशानी आ रही है, उनका पहले स्कूल के रजिस्टर से जांच कर लें, फिर विद्यालय बार तिथि निर्धारित कर आधार केंद्र पर सुधार करावें. बता दें कि सत्र 2024- 25 से इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन में आधार को अनिवार्य किया गया है. पहले स्कूल के रजिस्टर पर बच्चों का जो नाम और जन्मतिथि होती थी, वही मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर भी भरा जाता था. इसके उपरांत ही बच्चों को लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलता था. डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत प्रतिशत चाइल्ड प्रोफाइल एंट्री करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई है. काम में गति लाने का निर्देश बीइओ एवं स्कूल प्रधान को दिया गया है, ताकि कोई भी बच्चा लाभकारी योजनाओं से वंचित नहीं रह जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है