मनीगाछी. नेहरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मो. अंजार के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व अन्य कीमती सामानों की चोरी हो गयी. मामले में मो. अंजार के साढ़ू मो. हैदर ने नेहरा थाना में 23 अगस्त को आवेदन दिया है. आवेदन में 10 भर सोने व एक किलो चांदी के जेवरात, नकद 50 हजार के अलावा बखशे, गोदरेज, पलंग के नीचे तथा ब्रीफकेस में रखे बेशकी मती सामानों के अलावा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क की चोरी का उल्लेख किया है. मो. हैदर के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिला से आयी दो सदस्यीय एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. टीम में कुमर श्रीवास्तव व अनुराधा कुमारी शामिल थी. ज्ञात हो कि अंजार पति-पत्नी सउदी अरब में रहते हैं. उनका बेटा दिल्ली में रहता है. घटना की जानकारी गत 18 अगस्त को बगल में रहने वाले एक किरायेदार ने मो. अंजार को दी. बताया जाता है कि मो. अंजार ने आवश्यक सामानों की समय पर जरूरत को देखते हुए बगल के किरायेदार ललित ठाकुर को चाबी दे रखी थी. इस बीच घर में रखे फ्रीज निकालकर किसी रिश्तेदार को देने की मिली. सूचना पर घर का ताला खोलने ललित ठाकुर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला लगा था. घर में प्रवेश करने पर दो घरों का ताला टूटा हुआ देखकर उन्होंने मो. अंजार को तत्काल इसकी जानकारी दी. मो. अंजार ने उसी गांव निवासी अपने साढ़ू को इसकी जानकारी देते हुए थाना में आवेदन देने की सलाह दी. उनके निर्देश पर मो. हैदर ने नेहरा थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है