बंद घर का ताला तोड़ 50 हजार नकद सहित चाेरों ने उड़ाये लाखों के जेवरात
सुरेश झा के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिये.
बेनीपुर. रमौली पंचायत की बेलौन निवासी सुरेश झा के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकद सहित लाखों रूपये मूल्य के जेवरात चुरा लिये. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी सुरेश झा चार दिन पूर्व घर बंद कर रांची चले गए थे. शनिवार को वापस आये तो बाहर का दरवाजा बंद था. भीतर का नजारा देख वे अचंभित रह गये. बताया कि अंदर सभी घरों का ताला टूटा हुआ था. घर में सामान बिखरा हुआ था. बताया कि 50 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात चोर ले गये. पीड़ित ने बताया कि पोता का एक्सीडेंट होने की सूचना मिलते ही उसे देखने रांची चले गए थे. इसी दौरान बंद घर होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने सभी कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार रूपया, गोदरेज का लॉकर तोड़ कर उसमें रखे दो सोने का चेन, एक अंगूठी, तीन कंगन, चार चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान गायब कर दिये. मामले को लेकर बहेड़ा थाना में आवेदन दिया गया है. चोरी की सूचना मिलने के एक दिन बाद रविवार को बहेड़ा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सूचना देने के बाद 23 घंटा बाद पुलिस के पहुंचने से ग्रामीण काफी नाराज दिखे. पुलिस के आने की प्रतीक्षा में घर में बिखरे सामानों की रखवाली पीड़ित को करनी पड़ी. वृद्ध सुरेश झा व उनकी पत्नी को रांची प्रवास के दौरान ही घर में चोरी होने की जानकारी मिली थी. उन्होंने इसकी सूचना शनिवार की सुबह लगभग 10.30 बजे बहेड़ा पुलिस को दी. इसके बाद वे लोग भी घर पहुंचे. लेकिन, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने में 23 घंटा लगा दी. रविवार की सुबह पूर्व मुखिया अनिल कुमार झा ने इस बाबत थानाध्यक्ष से बात की. इसके बाद पुलिस की नींद खुली और वह स्थल निरीक्षण करने रविवार की सुबह लगभग 9.30 बजे पहुंची. पुलिस की इस टालू नीति से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा. लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण क्षेत्र में चोरी सहित अन्य घटना में वृद्धि हो रही है. भीषण चोरी की घटना की सूचना के बाद भी पुलिस सक्रियता नहीं दिखा रही है. इसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी ने बताया कि शनिवार को पीड़ित द्वारा शिकायत की गयी थी. शिकायत मिलते ही तत्काल पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया था. बावजूद पुलिस क्यों नही पहुंची, यह पता करती हूं. रविवार को एक ग्रामीण द्वारा वहां पुलिस के नहीं पहुंचने की जानकारी मिलते ही अधिकारी को भेज कर स्थल निरीक्षण कराया गया है. अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है