50 हजार रुपये तक बिना कोटेशन का खर्च कर सकेंगे प्रधानाध्यापक
डीइओ ने सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना समय सीमा के भीतर विकसित करने को कहा है.
दरभंगा. डीइओ ने सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना समय सीमा के भीतर विकसित करने को कहा है. विद्यालय में जो भी निर्माण होंगे, उसे प्राथमिकता के आधार पर वर्टिकल किया जाएगा, ताकि स्कूल के ग्रीन फील्ड एवं ग्रे एरिया को कम से कम नुकसान पहुंच सके. 50 हजार रुपये तक की राशि से संबंधित खरीदारी प्रधानाध्यापक बिना कोटेशन के कर सकेंगे. 50 हजार से पांच लाख रुपये तक राशि की योजना के लिए विभाग अथवा जिला कार्यालय में सूचीबद्ध एजेंसी करेंगे. सभी कार्यों से संबंधित कार्यवाही पर वरीय शिक्षक अथवा अन्य शिक्षक का हस्ताक्षर अनिवार्य किया गया है. डीइओ ने स्पष्ट किया है कि कनीय अभियंता द्वारा निर्गत कार्य की पूर्णता के प्रमाण पत्र के आधार पर वेंडर को भुगतान किया जाएगा. कार्य से संबंधित मूल विपत्र प्रधानाध्यापक के पास सुरक्षित रहेगा. वर्ग कक्ष का निर्माण शिक्षकों की संख्या, बच्चों के नामांकन एवं भूमि उपलब्धता के आधार पर एचएम के सहयोग से किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है