उम्मीदवार ने किया दौरा

बहादुरपुर, दरभंगा . वामपंथ के संयुक्त भाकपा प्रत्याशी नेयाज अहमद ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों को दौरा किया. इसमें बहादुरपुर, देकुली, प्रेमजीवर, बसतपुर, रामभद्रपुर, उघरा, खैरा, उघरा महपारा, बरुआरा, कुशोथर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री अहमद ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:04 PM

बहादुरपुर, दरभंगा . वामपंथ के संयुक्त भाकपा प्रत्याशी नेयाज अहमद ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों को दौरा किया. इसमें बहादुरपुर, देकुली, प्रेमजीवर, बसतपुर, रामभद्रपुर, उघरा, खैरा, उघरा महपारा, बरुआरा, कुशोथर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री अहमद ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में लगातार कटौती हो रही है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व उप प्रमुख हरि पासवान, गजेंद्र नारायण शर्मा, मो. जाकिर, रोहित कुमार सिंह आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version