उम्मीदवार के समर्थन में जनसंपर्क

बिरौल . महागंठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहुआ, नेउरी, रोहार महमूदा, भवानीपुर पंचायतों का भ्रमण किया. महागंठबंधन के प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट से जिताने की अपील की. इस मौके पर सुनील झा, प्रभात सहनी, प्रभात सिंह, बिजली प्रसाद, रामपुकार सहनी, टुन्ना मिश्र एवं इन्द्रमोहन साफी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:05 PM

बिरौल . महागंठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहुआ, नेउरी, रोहार महमूदा, भवानीपुर पंचायतों का भ्रमण किया. महागंठबंधन के प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट से जिताने की अपील की. इस मौके पर सुनील झा, प्रभात सहनी, प्रभात सिंह, बिजली प्रसाद, रामपुकार सहनी, टुन्ना मिश्र एवं इन्द्रमोहन साफी सहित मौजूद थे.बिरौल . सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश चौधरी और भाजपा नेता पप्पू झा नेे संयुक्त रूप से बिरौल प्रखंड के भवानीपुर ,रोहार महमुदा ,कहुआ ,नेउरी ,सहसराम ,पटनियॉ सहित गॉव का दौड़ा किया.इस दौरान राजग उम्मीदवार सुनील सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर भाजपा नेता अशोक झा ,बिनोद बम्पर ,राकेश कुमार सहित मौजुद थे ़इधर, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने दर्जनों जनप्रतिनिधियों के साथ सुनील सिंह के पक्ष में वार्ड सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य ,मुखिया से मिले और उनके पक्ष में वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version