जगह – जगह दावत ए इफ्तार आयोजित
फोटो फारवार्डेड ::::सिंहवाड़ा . जगह जगह गुरु वार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. आम आदमी पार्टी कार्यालय सिमरी में पार्टी के मधुबनी लोकसभा के सह प्रभारी आफाक अतहर सोनू की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें दरभंगा लोकसभा प्रभारी जसीम हैदर,नगर प्रभारी गुड्डू अंसारी, मो. आकिल ,सुनील सिंह, सरफराज […]
फोटो फारवार्डेड ::::सिंहवाड़ा . जगह जगह गुरु वार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. आम आदमी पार्टी कार्यालय सिमरी में पार्टी के मधुबनी लोकसभा के सह प्रभारी आफाक अतहर सोनू की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें दरभंगा लोकसभा प्रभारी जसीम हैदर,नगर प्रभारी गुड्डू अंसारी, मो. आकिल ,सुनील सिंह, सरफराज अंसारी, मो0 दमरी ,विजय साह , समीर अंसारी, मो. फैयाज, अरमान रशीद सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं रोजेदार शामिल हुए. इधर अरइ नयाटोला में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष फराज फातमी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसमें दर्जनों रोजेदार एवं पार्टी समर्थक शामिल थे.