साक्षरता संबंर्द्धन प्रशिक्षण शुरु
बेनीपुर . प्रखंड के धेरुक मध्य विद्यालय पर लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रेरकों का साक्षात संबंर्द्धन प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने किया. सीआरसीसी रामनरेश यादव ने कहा कि प्रथम सत्र में 2 एवं 3 जुलाई कोअलीनगर एवं मनीगाछी के प्रेरकांे को प्रशिक्षण दिया गया है. 4 एवं 5 […]
बेनीपुर . प्रखंड के धेरुक मध्य विद्यालय पर लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रेरकों का साक्षात संबंर्द्धन प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने किया. सीआरसीसी रामनरेश यादव ने कहा कि प्रथम सत्र में 2 एवं 3 जुलाई कोअलीनगर एवं मनीगाछी के प्रेरकांे को प्रशिक्षण दिया गया है. 4 एवं 5 जुलाई को बेनीपुर एवं तारडीह प्रख्ंाड के प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान जिला के आइटी समन्वयक बी नाथ, रामनाथ यादव एवं राम सुरेश राम प्रशिक्षक के अलावा सीआरसी सुधाकर लाल दास एवं संयोजक सह प्रख्ंाड सचिव निलांबर यादव आदि उपस्थित थे.