बगैर वर्षा के ही सड़क पर जमा है घुटनाभर पानी
बहेड़ी . बिना बारिश के ही बाजार के महावीर चौक से काली मंदिर तक सड़क पर जगह जगह घुटना भर पानी लगा हुआ है. जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. पीडब्ल्यूडी की इस सड़क के मेंटेनेंस का ठेका 2013 में ही दे दिया गया था. 1़23 करोड़ का ठेका लेने वाली एजेंसी […]
बहेड़ी . बिना बारिश के ही बाजार के महावीर चौक से काली मंदिर तक सड़क पर जगह जगह घुटना भर पानी लगा हुआ है. जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. पीडब्ल्यूडी की इस सड़क के मेंटेनेंस का ठेका 2013 में ही दे दिया गया था. 1़23 करोड़ का ठेका लेने वाली एजेंसी एवं विभाग के अधिकारी गड्ढे में बदल गयी इस सड़क को मोटरेबुल बनाने की दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके कारण अगर भारी बारिश हुई तो बहेड़ी से लहेरियासराय जाने वाली इस सड़क पर आवाजाही ठप पड़ सकती है. इसको लेकर समय से पहले स्थानीय विधायक गोपाल जी ठाकुर की ओर से लिखे गये पत्रों के बाद भी विभाग चौक से काली मंदिर तक करीब दो सौ मीटर सड़क को मोटरेबुल बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है. यही हाल चौक से समस्तीपुर जाने वली सड़क की भी है. जहां यूबीआई, मनोकामना धाम, फुलवाड़ी गाछी सहित कई जगहों पर खाई को भरने का काम अभी तक नहीं किया गया है.