सात सिनेमा घर संचालकों को नोटिस

दरभंगा . जिला चलचित्र पदाधिकारी सह एनडीसी जयचंद्र यादव ने सात सिनेमा घर संचालकों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा है. जिन सिनेमा घर संचालकों को नोटिस भेजा गया है उसमें नेशनल, कल्पना, पूनम, क्रे ज डाल्वी, मूवी प्लानेट, सकरी के शंकर टॉकीज, और बिरौल के प्रसाद चित्रालय के नाम शामिल है. इन सबों पर वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:05 PM

दरभंगा . जिला चलचित्र पदाधिकारी सह एनडीसी जयचंद्र यादव ने सात सिनेमा घर संचालकों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा है. जिन सिनेमा घर संचालकों को नोटिस भेजा गया है उसमें नेशनल, कल्पना, पूनम, क्रे ज डाल्वी, मूवी प्लानेट, सकरी के शंकर टॉकीज, और बिरौल के प्रसाद चित्रालय के नाम शामिल है. इन सबों पर वर्षों से फिल्म प्रभाग द्वारा अनुमोदित फिल्मे दिखाये जाने के एवज में दिये जानेवाले शुल्क जमा नहीं करने का आरोप है. इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के वरीय अधिकारी ने 23 जून को पत्र भेजकर सबों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में जिला चलचित्र पदाधिकारी श्री यादव ने 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है. नहीं तो सिनेमा घर के लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version