एएनएम के बगैर छुट्टी के गायब रहने का मामला तूल पकड़ा
बहेड़ी . पीएचसी में पदस्थापित एएनएम रेखा देवी के बिना छुटटी के गायब रहने का मामला अब तूल पकड़ लिया है. उन्हें 30 अप्रैल को यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरौल में योगदान के लिए विरमित किया गया था. पर वे अभी तक न तो बिरौल में योगदान की है और ना ही बहेड़ी में […]
बहेड़ी . पीएचसी में पदस्थापित एएनएम रेखा देवी के बिना छुटटी के गायब रहने का मामला अब तूल पकड़ लिया है. उन्हें 30 अप्रैल को यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरौल में योगदान के लिए विरमित किया गया था. पर वे अभी तक न तो बिरौल में योगदान की है और ना ही बहेड़ी में उनकी हाजिरी बन रही है. इसको लेकर बिरौल पीएचसी के प्रभारी ने सीएस को सूचित किया कि रेखा देवी ने अभी तक यहां योगदान नहीं दिया है. जबकि उन्हें दो दिनों के भीतर योगदान देने के लिए विरमित किया गया था. इसके आलोक में सिविल सर्जन ने पत्रांक 170 दिनांक 19 जून 2015 के माध्यम से यहां के प्रभारी चिकित्सक को निर्देशित किया कि वे विशेष दूत एवं डाक के माध्यम से उन्हें बिरौल में योगदान करने अन्यथा विभागीय कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी देने को कहा है. प्रभारी चिकित्सक के इस आशय का पत्र तामिला किये बगैर विशेष दूत ने वापस कर दिया. फिर उन्होंने डाक के माध्यम से उनके घर के पता ग्राम दहियारा, पोस्ट रन्ना, जिला समस्तीपुर के पते पर पत्र भेज दिया है. प्रभारी डॉ जीएन सिंह ने कहा कि पत्र का तामिला नहीं होने पर उनके निलंबन की अनुशंसा सीएस से की जायेगी.