कर्ज वापस नही करने व धमकी देने की प्राथमिकी
सिंहवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली निवासी रामबाबू कुशवाहा ने अरई बिरदीपुर के डीलर लतीफूर्र रहमान एवं उनके सहयोगी मो.जब्बार के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि डीलर 30 हजार रु पये कर्ज लिया था और जब मांगा तो टाल मटोल करने लगा. इसके बाद जब्बार उसके घर गया और […]
सिंहवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली निवासी रामबाबू कुशवाहा ने अरई बिरदीपुर के डीलर लतीफूर्र रहमान एवं उनके सहयोगी मो.जब्बार के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि डीलर 30 हजार रु पये कर्ज लिया था और जब मांगा तो टाल मटोल करने लगा. इसके बाद जब्बार उसके घर गया और धमकी देते हुए सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया.