कैंपस…. चतुर्थ सेमेस्टर का वर्गारंभ सात से
दरभंगा. लनामिवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षा सात जुलाई से शुरू होगी. विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमर ने यह जानकारी दी. 11 तक जमा करें शोध प्रारूप दरभंगा. लनामिवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग में पीआरटी 2012 उत्तीर्ण एवं मेथोडोलॉजी की कक्षा कर चुके छात्र-छात्राओं के शोध प्रारूप जमा करने की अंतिम तिथि […]
दरभंगा. लनामिवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षा सात जुलाई से शुरू होगी. विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमर ने यह जानकारी दी. 11 तक जमा करें शोध प्रारूप दरभंगा. लनामिवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग में पीआरटी 2012 उत्तीर्ण एवं मेथोडोलॉजी की कक्षा कर चुके छात्र-छात्राओं के शोध प्रारूप जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गयी है. जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमर ने दी.