भागवत कथा का समापन आज
दरभंगा. सदर प्रखंड के भालपट्टी गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ से संपूर्ण गांव भक्तिमय बना हुआ है. कथा के यजमान जय नारायण झा के आवास पर चल रहे भागवत का समापन चार जुलाई को होगा. कथावाचक राम विनोद दास शास्त्री द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है. कथा सुनने के लिए […]
दरभंगा. सदर प्रखंड के भालपट्टी गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ से संपूर्ण गांव भक्तिमय बना हुआ है. कथा के यजमान जय नारायण झा के आवास पर चल रहे भागवत का समापन चार जुलाई को होगा. कथावाचक राम विनोद दास शास्त्री द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है. कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.