कैंपस- प्रो. रमाकांत मिश्र के निधन पर शोक सभा
दरभंगा. अंग्रेजी व मैथिली साहित्य के प्रख्यात विद्वान प्रो. रमाकांत मिश्र के निधन पर सीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा. सिंह ने कहा कि प्रो. मिश्र ने लगभग 30 वषार्ें तक कॉलेज में महत्वपूर्ण सेवा प्रदान की. […]
दरभंगा. अंग्रेजी व मैथिली साहित्य के प्रख्यात विद्वान प्रो. रमाकांत मिश्र के निधन पर सीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा. सिंह ने कहा कि प्रो. मिश्र ने लगभग 30 वषार्ें तक कॉलेज में महत्वपूर्ण सेवा प्रदान की. इस दौरान इच्छा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी वे पूरी तरह सक्रिय रहे. अंग्रेजी साहित्य के साथ मैथिली साहित्य में भी प्रो. मिश्र ने महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान दिया है. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. सभा में कॉलेज शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे. वहीं विद्यापति सेवा संस्थान में पंडित चंद्रनाथ मिश्र अमर की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर डा. मिश्र के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर डा. बुचरु पासवान, डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, चंद्रमोहन झा पड़वा, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, जीवकांत मिश्र, डा. बैद्यनाथ झा, दिनेश झा, विनय कुमार झा, विनोद कुमार झा, टुनटुन राय, संतोष आदि उपस्थित थे.