पटना में होगी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच
निगरानी के अधिकारी को राज्य मुख्यालय में योगदान के आदेशदरभंगा . शिक्षक नियोजन के प्रमाण पत्रों की जांच अब निगरानी विभाग के मुख्यालय में होगी. जिलों के अभिलेखों को अब मुख्यालय ले जाया जायेगा ,जहां निगरानी दल नियोजित शिक्षक ों के प्रमाण पत्रों की जांच करेंगे. इस आशय का निर्णय शिक्षा विभाग एवं निगरानी विभाग […]
निगरानी के अधिकारी को राज्य मुख्यालय में योगदान के आदेशदरभंगा . शिक्षक नियोजन के प्रमाण पत्रों की जांच अब निगरानी विभाग के मुख्यालय में होगी. जिलों के अभिलेखों को अब मुख्यालय ले जाया जायेगा ,जहां निगरानी दल नियोजित शिक्षक ों के प्रमाण पत्रों की जांच करेंगे. इस आशय का निर्णय शिक्षा विभाग एवं निगरानी विभाग संयुक्त रुप से लिया है. निगरानी विभाग ने जिलों में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को राज्य मुख्यालय में योगदान करने को कहा है, जबकि शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों आदि को पटना स्थित निगरानी विभाग के मुख्यालय को उपलब्ध करायेगा. इस निर्णय के साथ ही गत माह से चल रही जांच प्रक्रि या से जिला राहत महसूस करेगा. स्थापना के डीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव क ी अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. वहीं दरभंगा के निगरानी विभाग के प्रभारी योगेंद्र पासवान ने भी इसकी पुष्टि की है कि अब जांच राज्य मुख्यालय में होगा. बताते चले गत एक महीने की जांच में अबतक प्लस टू शिक्षकों के ही प्रमाण पत्रों की जांच हो पायी थी जिसकी संख्या 429 है. अभी भी प्रारंभिक एवं माध्यमिक के 10 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र का जांच होना है. बताया जा रहा है कि धीमी रफ्तार से जांच प्रक्रि या के कारण ही इसको मुख्यालय में कराने का निर्णय लिया गया है.