ई किसान भवन का शिलान्यास
हनुमाननगर. ई-किसान भवन का शिलान्यास शनिवार को बीडीओ पंकज कुमार, सीओ भुवनेश्वर झा तथा बीएओ अभय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. बीइओ अभय चौधरी ने बताया कि एक करोड़ की लागत से इस बहुद्देशीय भवन का निर्माण छह माह के अंदर पूरा किया जाना है. निर्माण कार्य का ठेका ठाकुर कंस्ट्रक्शन को दिया गया […]
हनुमाननगर. ई-किसान भवन का शिलान्यास शनिवार को बीडीओ पंकज कुमार, सीओ भुवनेश्वर झा तथा बीएओ अभय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. बीइओ अभय चौधरी ने बताया कि एक करोड़ की लागत से इस बहुद्देशीय भवन का निर्माण छह माह के अंदर पूरा किया जाना है. निर्माण कार्य का ठेका ठाकुर कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. शिलान्यास को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हो गया है. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह शशिकांत साह, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार तथा सभी प्रखंड व अंचलकर्मी के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे.