कैंपस- पीआरटी एवं बीएड प्रवेश परीक्षा आज

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पीआरटी एवं बीएड प्रवेश परीक्षा (पूर्व शिक्षा शास्त्री) 2015 का आयोजन 5 जुलाई को रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय, दरभंगा में होगा. परीक्षा नियंत्रक डा. दिलीप कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पीआरटी की परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथत पाली सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:05 PM

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पीआरटी एवं बीएड प्रवेश परीक्षा (पूर्व शिक्षा शास्त्री) 2015 का आयोजन 5 जुलाई को रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय, दरभंगा में होगा. परीक्षा नियंत्रक डा. दिलीप कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पीआरटी की परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथत पाली सुबह 10 से 11 एवं द्वितीय पाली 12 से 2 बजे तक होगी. वहीं पूर्व शिक्षा शास्त्री की परीक्षा 3 से 5 बजे तक एक पाली में ली जायेगी. पीआरटी के लिए 155 परीक्षार्थियों एवं पूर्व शिक्षा शास्त्री परीक्षा के लिए 183 परीक्षार्थियों को दस दिन पूर्व ही प्रवेश पत्र निबंधित डाक से भेज दिया गया है. डा. झा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है वे सुबह 8 से 9.30 बजे तक विवि स्थित परीक्षा विभाग से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक पासपोर्ट फोटो लेकर आना होगा.

Next Article

Exit mobile version