माले प्रत्याशी को जीताने की अपील
दरभंगा. विधान परिषद चुनाव में संयुक्त वामपंथी उम्मीदवार नेयाज अहमद की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल के दर्जनों पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें सीपीआइ, सीपीएम, माले नेताओं ने टोली बनाकर जनसंपर्क किया. वहीं सीपीआइ नेताओं ने जाले प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का दौरा कर प्रथम […]
दरभंगा. विधान परिषद चुनाव में संयुक्त वामपंथी उम्मीदवार नेयाज अहमद की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल के दर्जनों पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें सीपीआइ, सीपीएम, माले नेताओं ने टोली बनाकर जनसंपर्क किया. वहीं सीपीआइ नेताओं ने जाले प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का दौरा कर प्रथम वरीयता मत माले प्रत्याशी को देने की अपील की. इसी प्रकार मनीगाछी, बहादुरपुर, केवटी, सदर, सिंहवाड़ा, बहेड़ी तथा मनीगाछी में भी वामपंथी नेताओं ने समूह में संपर्क अभियान चलाया.