इफ्तार के वक्त बंदों के करीब होते अल्लाह
/रफोटो संख्या- 17परिचय- इफ्तार करते लोग दरभ्ंागा. अंजुमन कारवा-ए-मिल्लत की ओर से शनिवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. मुहल्ला फैजुल्लाह खां में आयोजित इफ्तार में उपस्थित राजेदारों को रियाज खान कादरी, गनी हैदर खान, पार्षद अब्दुल सलाम खान मुन्ना, रजाउल्लाह अंसारी, गुलरेज अहमद, रजी अहमद, हैदरखान स्वागत में लगे थे. माना जाता है कि […]
/रफोटो संख्या- 17परिचय- इफ्तार करते लोग दरभ्ंागा. अंजुमन कारवा-ए-मिल्लत की ओर से शनिवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. मुहल्ला फैजुल्लाह खां में आयोजित इफ्तार में उपस्थित राजेदारों को रियाज खान कादरी, गनी हैदर खान, पार्षद अब्दुल सलाम खान मुन्ना, रजाउल्लाह अंसारी, गुलरेज अहमद, रजी अहमद, हैदरखान स्वागत में लगे थे. माना जाता है कि इफ्तार के वक्त अल्लाह अपने बंदों के करीब होते हैं. उस वक्त जो दुका मांगी जाती है, अल्लाह उसे कबूल करता है. रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत शबाब का काम है.