कार्यपालक सहायकों क ी परीक्षा आज

11 केंद्रों पर होगी परीक्षा, दंडाधिकारियों की होगी तैनातीदरभंगा . जिले में कार्यपालक सहायकों के पैनल निर्माण के लिए रविवार को सुबह 11 बजे से 11 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 1 बजे से धारा 144 के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

11 केंद्रों पर होगी परीक्षा, दंडाधिकारियों की होगी तैनातीदरभंगा . जिले में कार्यपालक सहायकों के पैनल निर्माण के लिए रविवार को सुबह 11 बजे से 11 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 1 बजे से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. यह निर्देश कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. परीक्षा कंे द्र के भीतर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाना वर्जित है. इन परीक्षा केंद्रोंं पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ साथ सशस्त्र पुलिस बल व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. परीक्षा को लेकर गश्ती दंडाधिकारी के रुप में पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. सदर एसडीओ डॉ गजेंंद्र प्रसाद सिंह के मुताबिक प्रत्येक परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड और पहचान के लिए पहचान पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो जरुर लेकर आयें. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय पैराग्राफ राइटिंग के लिए दिया जायेगा. सदर एसडीओ डा. सिंह और एसडीपीओ परीक्षा के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. उनके अतिरिक्त अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version