10 लीटर शराब सहित दो कारोबारी गिरफ्तार
कमतौल. थाना क्षेत्र के माधोपट्टी एवं कर्जापट्टी से दस लीटर देसी-विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार दोनों कारोबारी को रविवार को पुलिस अभिरक्षा में उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना पर शनिवार को लंगड़ा मोड के समीप बगीचा से बुद्धू दास के पुत्र बौकू दास को 400 एमएल […]
कमतौल. थाना क्षेत्र के माधोपट्टी एवं कर्जापट्टी से दस लीटर देसी-विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार दोनों कारोबारी को रविवार को पुलिस अभिरक्षा में उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना पर शनिवार को लंगड़ा मोड के समीप बगीचा से बुद्धू दास के पुत्र बौकू दास को 400 एमएल के 10 बोतल देशी तथा 180 एमएल के 5 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं कर्जापट्टी में नथुनी दास के पुत्र पच्चु दास के कटघरा से 400 एम एल के 10 बोतल देशी तथा 180 एमएल के 5 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया था.