सात को होगी वित्तरहित कर्मियों की बैठक

दरभंगा. राज्य सरकार से संबद्ध वित्तरहित डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक सात जुलाई को होगी. पांच सूत्री मांगों को लेकर आयोजित इस बैठक में जिले के सभी 26 संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक एवं कर्मचारी भाग लेंगे. राज्य प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार झा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लनामिवि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:04 PM

दरभंगा. राज्य सरकार से संबद्ध वित्तरहित डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक सात जुलाई को होगी. पांच सूत्री मांगों को लेकर आयोजित इस बैठक में जिले के सभी 26 संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक एवं कर्मचारी भाग लेंगे. राज्य प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार झा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लनामिवि से संबद्ध सभी डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारियों को बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है. महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा के अलावा संघ के कई वरीय पदधारक भी इसमें हिस्सा लेंगे. बैठक में डिग्री कॉलेजों का अधिग्रहण, कार्यरत कॉलेज कर्मियों का सेवा सामंजन, पूर्व के सेवा शर्त्तों के आधार पर वर्ष 2010 से 15 तक के लंबित अनुदान का भुगतान सहित अन्य मांगों पर विचार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version