नागरिक संघ इकाई की बैठक संपन्न
हायाघाट. अखिल भारतीय वरीय नागरिक संघ के हायाघाट इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के अध्यक्षता में हायाघाट बाजार में हुई़ बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वरीय नागरिक, विकलांग एवं छात्र को रेलवे सहित अन्य सरकारी संस्थानों में मिलने वाले रियायत को केन्द्र सरकार द्वारा रियायत को समाप्त करने के निर्णय का निंदा किया […]
हायाघाट. अखिल भारतीय वरीय नागरिक संघ के हायाघाट इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के अध्यक्षता में हायाघाट बाजार में हुई़ बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वरीय नागरिक, विकलांग एवं छात्र को रेलवे सहित अन्य सरकारी संस्थानों में मिलने वाले रियायत को केन्द्र सरकार द्वारा रियायत को समाप्त करने के निर्णय का निंदा किया गया़ साथ ही सदस्यों ने केन्द्र सरकार से अपने निर्णय को वापस लेने का आवाह्न किया है़ जिससे की पूर्व भांति वरीय नागरिक, विकलांग एवं छात्र को छूट का लाभ मिल सके़ मौके पर सचिव लक्ष्मी पासवान, चंद्रका प्रसाद सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, लक्ष्मेश्वर सिंह, श्रीकांत राय आदि ने अपना विचार रखा़