जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क
दरभंगा . जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद डॉ हाजी अब्दुस सलाम मुन्ना खां की अध्यक्षता में वार्ड पार्षद फुजैल अहमद अंसारी के घर पर बैठक कर पार्टी प्रत्याशी मो. सादिक आरजू को जिताने का संकल्प अल्पसंख्यकों ने लिया. बैठक में अध्यक्ष डा. हाजी अब्दुस सलाम ने कहा कि वोटरों ने तीसरे विकल्प […]
दरभंगा . जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद डॉ हाजी अब्दुस सलाम मुन्ना खां की अध्यक्षता में वार्ड पार्षद फुजैल अहमद अंसारी के घर पर बैठक कर पार्टी प्रत्याशी मो. सादिक आरजू को जिताने का संकल्प अल्पसंख्यकों ने लिया. बैठक में अध्यक्ष डा. हाजी अब्दुस सलाम ने कहा कि वोटरों ने तीसरे विकल्प के रुप में हमारे पार्टी प्रत्याशी को सराहा है. वक्त बदल रहा है बिहार भी बदलेगा. बैठक में वार्ड पार्षद साहिद रब, अनवार हुसैन, रफअत सुल्ताना, इसरत जहां, हफजा जमाल, पुतुन बिहारी, जिला उपाध्यक्ष गंगा यादव, चंद्रकांत सिंह, शिव कु मार यादव, क मल कुमार चौधरी, मो. आसिफ हसनैन आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष असरारुल हक लाडले ने किया.