विद्युत स्पर्शाघात से भैंस मरी
बहेड़ी. स्थानीय बीएमए कालेज के पास मुरली टोला पर रविवार की शाम को टूटे बिजली के तार से स्पर्शाघात के कारण सीताराम यादव की भैंस की मृत्यु हो गयी. छोटे पशुपालक श्री यादव की भैंस एक माह पहले पारी को जन्म दी थी. इसी से उसका गुजर बसर चल रहा था. घटना स्थल पर जुटे […]
बहेड़ी. स्थानीय बीएमए कालेज के पास मुरली टोला पर रविवार की शाम को टूटे बिजली के तार से स्पर्शाघात के कारण सीताराम यादव की भैंस की मृत्यु हो गयी. छोटे पशुपालक श्री यादव की भैंस एक माह पहले पारी को जन्म दी थी. इसी से उसका गुजर बसर चल रहा था. घटना स्थल पर जुटे लोगों में शंकर यादव, योगेन्द्र यादव, अरविंद यादव, अखिलेश यादव आदि मुआवजे की मांग को लेकर मृत भैंस को घटनास्थल पर रख कर नारेबाजी कर रहे थे.समाचार लिखे जाने तक प्रशासन एवं बिजली विभाग के अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे थे.