अफसरशाही हावी जनप्रतिनिधि बंधुआ मजदूर : धीरेंद्र
दरभंगा . भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा ने कहा है कि दिल्ली और पटना की सरकारों ने पंचायती राज व्यवस्था और शहरी निकाय व्यवस्था को चौपट कर दिया है. अफसरशाही व्यवस्था पर हावी है और जनप्रतिनिधि बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहें हैं. वे रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्त्ता में बोल रहे […]
दरभंगा . भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा ने कहा है कि दिल्ली और पटना की सरकारों ने पंचायती राज व्यवस्था और शहरी निकाय व्यवस्था को चौपट कर दिया है. अफसरशाही व्यवस्था पर हावी है और जनप्रतिनिधि बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहें हैं. वे रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्त्ता में बोल रहे थे. प्रेसवार्त्ता में संयुक्त वामपंथी उम्मीदवार नेयाज अहमद ने कहा कि हमे पंचायत प्रतिनिधियों व नगर निकाय के पार्षदों का व्यापक समर्थन मिला है. इस चुनाव में धनबल और अवसरवादी की राजनीति क रनेवालों को मुंहतोड़ जबाव मिलेगा. इस मौके पर खेमस के राज्य उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने कहा कि 9-10 जुलाई को खेमस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दरभंगा में आयोजित है इसको सफल बनाया जाय. प्रेसवार्त्ता में आरके सहनी और इनौस के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा भी मौजूद थे.