माले के नगर सचिव बने सदिक
दरभंगा. भाकपा माले के सातवां नगर सम्मेलन में विदाई कमेटी के द्वारा 15 सदस्यीय नगर कमेटी का गठन हुआ. जिसमें नगर सचिव के पद पर सदिक भारती का चयन किया. इसके अलावा नव गठित कमेटी में विनोद भारती, रंजीत रात, आरएन शुक्ला, मोहन राय, रामसागर पासवान, सोनू यादव, देवेंद्र यादव, गुलाम अंसारी, संदीप चौधरी, राजा […]
दरभंगा. भाकपा माले के सातवां नगर सम्मेलन में विदाई कमेटी के द्वारा 15 सदस्यीय नगर कमेटी का गठन हुआ. जिसमें नगर सचिव के पद पर सदिक भारती का चयन किया. इसके अलावा नव गठित कमेटी में विनोद भारती, रंजीत रात, आरएन शुक्ला, मोहन राय, रामसागर पासवान, सोनू यादव, देवेंद्र यादव, गुलाम अंसारी, संदीप चौधरी, राजा पासवान, साधना शर्मा, प्रो. कल्याण भारती को शामिल किया गया है. सम्मेलन में विदाई कमेटी की ओर से पेश किये गये दस्तावेज में कुल 20 साथियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के माध्यम से उद्घाटनकर्ता आरके सहनी और मुख्य अतिथि धीरेंद्र कुमार झा ने 21 जुलाई को आयोजित बिहार बंद तथा 2 सितंबर को भारत बंद की तैयारी करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया.