जनप्रतिनिधियों का बढ़ेगा सम्मान
बेनीपुर. बिहार सरकार पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करता रहा है. राजग सरकार होने पर स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ेगा. उक्त बातें रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव के राजग प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह के पक्ष में गांव-गांव में जनसंपर्क के बाद स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि श्री सिंह […]
बेनीपुर. बिहार सरकार पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करता रहा है. राजग सरकार होने पर स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ेगा. उक्त बातें रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव के राजग प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह के पक्ष में गांव-गांव में जनसंपर्क के बाद स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि श्री सिंह के पक्ष में लहर चल रहा है. उन्हें इस बार हर तबके के पंचायत प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त है. राजग प्रत्याशी के जीत होने पर पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय एवं अधिकार क्षेत्र में वृद्धि किया जायेगा. इस दौरान बेनीपुर प्रभारी सह भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर, बेनीपुर नगर अध्यक्ष रामफल मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष मायानंद झा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामपदारथ ठाकुर, बालाकांत मिश्र, रामाश्रय राय, हरिश्चंद्र झा आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.