एक दावत-ए-इफ्तार ऐसा भी
/रफोटो संख्या- 22परिचय- इफ्तार करते रोजेदार दरभंगा. पाक माह रमजान में अपनी दैनिक कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ अल्लाह की इबादत में लोग लगे हंै. लेकिन वैसे लोग जिनपर किसी प्रतिष्ठान की जिम्मेवारी है, वे मजहब के साथ-साथ अपना दायित्व भी निभा रहे हैं. रविवार की शाम भगत सिंह चौक के निकट डीलक्स टेलर […]
/रफोटो संख्या- 22परिचय- इफ्तार करते रोजेदार दरभंगा. पाक माह रमजान में अपनी दैनिक कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ अल्लाह की इबादत में लोग लगे हंै. लेकिन वैसे लोग जिनपर किसी प्रतिष्ठान की जिम्मेवारी है, वे मजहब के साथ-साथ अपना दायित्व भी निभा रहे हैं. रविवार की शाम भगत सिंह चौक के निकट डीलक्स टेलर में कुछ ऐसा ही दिखा. दुकान के संचालक मो मोती नमाज अदा करने के बाद अकेले ही दावत-ए-इफ्तार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रविवार होने के कारण सभी स्टाफ आज दोपहर में ही चले गये. ज्ञात हो कि मो मोती नगर भाजपा अल्पसंख्यक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हैं.