माकपा नेता की बहू का शव पंखे से लटका मिला

दरभंगा : माकपा के पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर की बहू खुशबू कुमारी का पंखे से लटकता शव मिला है. माकपा नेता का आवास लहेरियासराय थाना के बेलबागंज मुहल्ले में है. खुशबू के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को पंखे से टांग दिया गया है. वहीं, ससुराल के लोगों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:50 AM
दरभंगा : माकपा के पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर की बहू खुशबू कुमारी का पंखे से लटकता शव मिला है. माकपा नेता का आवास लहेरियासराय थाना के बेलबागंज मुहल्ले में है. खुशबू के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को पंखे से टांग दिया गया है. वहीं, ससुराल के लोगों का कहना है कि शादी के दस साल होने के बाद भी खुशबू को बच्च नहीं हुआ था. इस वजह से वो तनाव में रहती थी. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, विजयकांत ठाकुर के पुत्र गोपाल ठाकुर व बहू खुशबू कुमारी शनिवार की रात दस बजे खाना खाकर सोये थे. इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने भी खाना खाया था और उसके बाद सब लोग सोने के लिए चले गये थे.
रविवार की सुबह गोपाल ठाकुर जब उठे, तो उन्होंने अपनी पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. 28 साल की खुशबू कुमारी का शादी दस साल पहले गोपाल ठाकुर से हुई थी, लेकिन कोई बच्च नहीं हुआ था. खुशबू के ससुराल वालों का कहना है कि इसको लेकर वो परेशान रहती थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस के साथ सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में छानबीन की. खुशबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर, खुशबू की मां मेमदायी देवी ने अपनी पुत्री की हत्या किये जाने से संबंधित मामला दर्ज कराया है. इसमें माकपा नेता विजयकांत ठाकुर, उनकी पत्नी, खुशबू के पति गोपाल ठाकुर व उसके दो भाइयों को आरोपित बनाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त लोगों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी. इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से टांग दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि खुशबू को सालों से प्रताड़ित किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version