घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी
रमनीगाछी : माउॅबेहट निवासी स्व़ लक्ष्मी झा के पुत्र गणेश झा ने गांव के ही भूटू मुखिया के पुत्र सोती मुखिया, बच्चे लाल मुखिया के पुत्र अमीर मुखिया, डोमनी देवी पति सोती मुखिया, हीरा देवी, जीतन मुखिया, जगदम्बा देवी पर केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि ये लोग रात्रि डेढ़ से 2 बजे […]
रमनीगाछी : माउॅबेहट निवासी स्व़ लक्ष्मी झा के पुत्र गणेश झा ने गांव के ही भूटू मुखिया के पुत्र सोती मुखिया, बच्चे लाल मुखिया के पुत्र अमीर मुखिया, डोमनी देवी पति सोती मुखिया, हीरा देवी, जीतन मुखिया, जगदम्बा देवी पर केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि ये लोग रात्रि डेढ़ से 2 बजे के करीब घर में घुस कर लाठी डंडा, तीर धनुष,रोड़ा पत्थर से हमला कर दिया तथा घर से लगभग 2 लाख रुपये के जेबरात एवं कपड़ा तथा 40 हजार का बर्तन जो एक बड़ा बक्शा में था लेकर भाग गये. थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि रात्रि में सोती मुखिया उनकी भाभी के घर में धुस गया. भाभी के चिल्लाने पर घर के अन्य लोग आए, इतने में सोती मुखिया के आवाज पर उपरोक्त अन्य अभियुक्त हथियार से हमला कर दिया तथा सामान लूट कर भाग गया. थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने बताया कि इस सम्बन्ध में कांड सं़ 83/15 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.