होटल से आपत्तिजनक स्थिति में युवक संग युवती गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक शहर के हसनचक का है रहने वालादरभंगा : शहर के दरभंगा टावर स्थित अशोका होटल में रविवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक एवं युवती को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवती हाजीपुर की रहने वाली है, जबकि युवक शहर के हसनचक का रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

गिरफ्तार युवक शहर के हसनचक का है रहने वालादरभंगा : शहर के दरभंगा टावर स्थित अशोका होटल में रविवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक एवं युवती को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवती हाजीपुर की रहने वाली है, जबकि युवक शहर के हसनचक का रहने वाला है.जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अशोका होटल में कुछ युवक एवं युवतियों के द्वारा अनैतिक कार्य किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस होटल में छापामारी की. छापामारी के दौरान एक युवक एवं युवती को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम गुड्डू कुमार बताया. जो हसनचक का रहने वाला है. वहीं युवती हाजीपुर की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि युवती अपना सही पता नहीं बता रही है. जितनी बार उससे पूछताछ की गयी है वह अपना नाम बदल बदल कर बता रही है. वैसे यह हाजीपुर की रहने वाली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version