दस दिनों से निगम गोदाम में बंद है शकिंग मशीन
मल फेंकने की जगह बिना कर्मियों ने खड़े किये हाथ फोटो संख्या- 21परिचय- निगम गोदाम में खड़ा शकिंग मशीन दरभंगा : कचरा प्रबंधन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण जहां-तहां कचरा फेंककर सफाई कर्मी किसी तरह दिन काट रहे हैं. लगभग यही स्थिति शकिंग मशीन की भी थी, लेकिन आसपास के लोगों के […]
मल फेंकने की जगह बिना कर्मियों ने खड़े किये हाथ फोटो संख्या- 21परिचय- निगम गोदाम में खड़ा शकिंग मशीन दरभंगा : कचरा प्रबंधन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण जहां-तहां कचरा फेंककर सफाई कर्मी किसी तरह दिन काट रहे हैं. लगभग यही स्थिति शकिंग मशीन की भी थी, लेकिन आसपास के लोगों के सख्त विरोध के कारण शकिंग मशीन के चालक ने उसे चलाने में असमर्थता जतायी है. इतना ही नहीं, शकिंग मशीन से जुड़े सभी सफाईकर्मियों ने निगम प्रशासन को यह आगाह कराया है कि जबतक मल फेंकने के लिए स्थल का निर्धारण नहीं किया जायेगा, तबतक शकिंग मशीन का परिचालन संभव नहीं है. इस वजह से विगत दस दिनों से शकिंग मशीन निगम गोदाम में बंद है. दूसरी ओर निगम में इकलौता शकिंग मशीन होने के कारण प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक लोग अपने टैंक की सफाई के लिए निगम कार्यालय में निर्धारित रकम जमा कर रहे हैं. लेकिन इनलोगों का टैंक कब साफ होगा, इसे बताने को सफाई प्रशाखा के कोई अधिकारी तैयार नहीं हैं. सफाई मशीनों के प्रभारी सह यांत्रिक अभियंता अभिषेक आनंद ने भी पूछे जाने पर उसके कार्यरत नही ंहोने की बात बतायी.