आज पूरी तरह रहेगी शराबबंदी, काले धन को ले करें छापामारी

/रफोटो::::::::15,16परिचय : बैठक को संबोधित करते डीएम व एसएसपी, बैठक में मौजूद * डीएम व एसएसपी दंडाधिकारियों, पोलिंग पार्टियों को संबोधित कर किया विदा दरभंगा : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने पोलिंग पार्टी, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया. सभी पीठासीन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:05 PM

/रफोटो::::::::15,16परिचय : बैठक को संबोधित करते डीएम व एसएसपी, बैठक में मौजूद * डीएम व एसएसपी दंडाधिकारियों, पोलिंग पार्टियों को संबोधित कर किया विदा दरभंगा : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने पोलिंग पार्टी, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया. सभी पीठासीन पदाधिकारी को मिल रहे सामग्रियों को भली-भांति निरीक्षण कर लेने का निदेश दिया गया.वीडियोग्राफर को भी साथ ले जाने का निदेश दिया गया. सभी मतदान केन्द्रांे पर जेनरेटर की व्यवस्था निश्चित रूप से कर लेने का निदेश दिया. ताकि वीडियोग्राफी एवं लाईव वेबकास्टिंग निर्वाध रूप से जारी रखी जा सके. सभी चुनाव से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर सोमवार की संध्या तक निश्चित रूप से पहुंच जाने का निर्देश दिया गया. वोटरों पर अनावश्यक रूप से दवाब डालने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मतदान के दिन अभ्यर्थी तीन गाडि़यो का प्रयोग परमिट के आधार पर करेंगे. सामान्य व्यवसायिक वाहन अपने-अपने रूटों पर पूर्ववत चलेगी.पूरे जिला में शराब बन्दी है. यह 7 जुलाई की शाम तक रहेगी. वहीं मतगणना के दिन भी शराब बंदी रहेगा. मतदान केन्द्र के आसपास प्रचार-प्रसार का कार्य प्रतिबंधित रहेगा. वरीय पुलिस अधीक्षक ने काले धन के लेने-देन पर रोक के लिये सघन छापामारी एवं वाहनों की सघन जांच करने का निदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

Next Article

Exit mobile version