419 जनप्रतिनिधि डालेंगे वोट

/रसिंहवाडा : विधानपरिषद चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 419 जनप्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 215 पुरु ष और 204 महिला शामिल है. चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ के कक्ष को मतदान केंद्र बनाया गया है जो जिला का 2 नंबर बूथ होगा. चुनाव कर्मी एवं सामग्री बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:05 PM

/रसिंहवाडा : विधानपरिषद चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 419 जनप्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 215 पुरु ष और 204 महिला शामिल है. चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ के कक्ष को मतदान केंद्र बनाया गया है जो जिला का 2 नंबर बूथ होगा. चुनाव कर्मी एवं सामग्री बूथ तक पहुंच गया है. बहादुरपुर के बीडीओ अविनाश कुमार सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बूथ के पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये हैं. बहेड़ी : विधान परिसद के मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ के कक्ष में बने मतदान केन्द्र में आठ से चार बजे तक पंचायत प्रतिनिधि अपना मत डालेंगे. जिले के सबसे बड़े इस मतदान केन्द्र पर कुल 414 वोटर हैं. जिसमें आधी आबादी की संख्या 206 है. मतदान शुरु होने की पूर्व संघ्या पर विधान परिषद के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक वोटरों को अपना पक्ष में करने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक देते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version