चौथे दिन भी नहीं खुला ताला

/रफोटो -फारवार्डेड बेनीपुर : बहेड़ा पीएचसी में सोमवार को चौथे दिन भी ताला झूलता रहा, जिससे जहां मरीज परेशान दिखे. वहीं स्वास्थ विभाग एवं स्थानीय प्रशासन न जाने क्यों इसके प्रति उदासीन बना हुआ है. ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व एक चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के बाद जो चिकित्सक एवं कर्मचारी अस्पताल छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:05 PM

/रफोटो -फारवार्डेड बेनीपुर : बहेड़ा पीएचसी में सोमवार को चौथे दिन भी ताला झूलता रहा, जिससे जहां मरीज परेशान दिखे. वहीं स्वास्थ विभाग एवं स्थानीय प्रशासन न जाने क्यों इसके प्रति उदासीन बना हुआ है. ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व एक चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के बाद जो चिकित्सक एवं कर्मचारी अस्पताल छोड़ भागे सो आजतक लौटकर नहीं आये. अस्पताल में तो ताला झूल रहा है पर ये चिकित्सक एवं कर्मी गये कहां, इसकी सुधि ना तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और न ही स्थानीय प्रशासन ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि चिकित्सक एवं कर्मचारी बहेड़ा पीएचसी का काम बहिष्कार कर आखिर अपना योगदान कहां दिये हैं. यदि नहीं दिये हैं तो विभाग संवेदनशून्य क्यों बना हुआ है. इस संबंध में पूछने पर पीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र नारायण ने कहा कि चिकित्सक एवं कर्मी डर के मारे नहीं आ रहे हैं. इसकी सूचना सीएस को दे दी जा चुकी है. वहां से भी अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है. वहीं कई चिकित्सकों ने बताया कि जबतक बहेड़ा पीएचसी से आपात सेवा बंद नहीं की जायेगी, वहां काम नहीं करेंगे. वहां आपात सेवा की कोई सुविधा नहीं है. इस कारण वहां परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version