/ू/रकब होगा शिक्षकों का प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापन

/रएक वर्ष पूर्व ही मिली थी प्रोन्नति दरभंगा: जिले के पांच सौ शिक्षकांे का मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के बाद पदस्थापन गत एक वर्ष से लंबित है. गत वर्ष जून-जुलाई में ही सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. करीब पांच सौ स्नातकोत्तर योग्यताधारी स्नातक वेतनमान वाले शिक्षकों का अंतिम वरीयता सूची के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:04 PM

/रएक वर्ष पूर्व ही मिली थी प्रोन्नति दरभंगा: जिले के पांच सौ शिक्षकांे का मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के बाद पदस्थापन गत एक वर्ष से लंबित है. गत वर्ष जून-जुलाई में ही सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. करीब पांच सौ स्नातकोत्तर योग्यताधारी स्नातक वेतनमान वाले शिक्षकों का अंतिम वरीयता सूची के आधार पर काउंसेलिंग से प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है. इस पर प्रोन्नति समिति की मुहर भी लग चुकी है. इसके बावजूद पदस्थापन नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है. अब वे सूचना का अधिकार से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने में जुट गये हैं. शिक्षकों का कहना है कि सभी निर्णय के बावजूद मात्र पदस्थापन के लिए कोई भी आदेश प्रभावित नहीं कर सकता. इसके बावजूद इसमें शिथिलता के कारण शिक्षकों को गत एक वर्ष से इसके वित्तीय लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. वहीं इतने मध्य विद्यालयों केा पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक नहीं मिलने से गुणवत्ता शिक्षा प्रभावित हो रही है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक से पदस्थापन आदेश निकालने का अनुरोध किया है. श्री झा का कहना है कि जब सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है तथा प्रोन्नति समिति में निर्णय लिया जा चुका है ऐसे में शिक्षकों को इससे वंचित रखना न्यायोचित नहीं है. बतातें चले कि विभागीय आदेश से एक वर्ष की सेवा पूरी कर चुके स्नातकोत्तर योग्यताधारी स्नातक वेतनमान के शिक्षकों को मिडिल स्कूल के एचएम पद पर प्रोनति दिया जाना है. जिसकी प्रक्रिया गत वर्ष अप्रैल माह में शुरू हुई. औपबंधिक सूची पर आपत्ति, काउंसेलिंग एवं अंतिम वरीयता सूची के साथ-साथ प्रोन्नति समिति का निर्णय जून में ही हो गया था.

Next Article

Exit mobile version