/ू/र302 वोटर करेंगे मतदान
/रबेनीपुर : विधान परिषद चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के 302 मतदाता प्रखंड भवन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. 302 मतदाताओं में 65 निरक्षर हैं, पर मात्र तीन मतदाताओं को सहायक मतदाता दिया जायेगा, क्योंकि […]
/रबेनीपुर : विधान परिषद चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के 302 मतदाता प्रखंड भवन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. 302 मतदाताओं में 65 निरक्षर हैं, पर मात्र तीन मतदाताओं को सहायक मतदाता दिया जायेगा, क्योंकि तीन ही आवेदन जिला को भेजा गया है.