/ू/रबेहोश महिला को ले जा रहे दो धराये

/रफोटो संख्या- 18 व 19परिचय- गिरफ्तार युवक व इलाजरत बेहोश महिला सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के गंज स्थित कोसी कॉलोनी में सोमवार को दोपहर बेहोशी की हालत में एक महिला को टेंपो पर ले जा रहे दो युवकों को स्थानीय लोगो ंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थाना पुलिस ने बेहोश महिला की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:04 PM

/रफोटो संख्या- 18 व 19परिचय- गिरफ्तार युवक व इलाजरत बेहोश महिला सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के गंज स्थित कोसी कॉलोनी में सोमवार को दोपहर बेहोशी की हालत में एक महिला को टेंपो पर ले जा रहे दो युवकों को स्थानीय लोगो ंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थाना पुलिस ने बेहोश महिला की इलाज एवं धराये दोनों युवको ंको मेडिकल जांच कराने डीएमसीएच ले गयी. धराये दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर मुहल्ला का रहनेवाला लंबू राम एवं शंकर शर्मा बताया गया है. बेहोश पड़ी महिला हसनचक की रहनेवाली है. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद का कहना है कि महिला को होश में आने के बाद ही कुछ पता लग पायेगा. दोनों युवक पुलिस हिरासत में है. बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version