5338 मतदाता आज डालेंगे वोट
दरभंगा : विधान परिषद चुनाव में 7 जुलाई को जिले के 18 बूथों पर 5338 मतदाता दस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया […]
दरभंगा : विधान परिषद चुनाव में 7 जुलाई को जिले के 18 बूथों पर 5338 मतदाता दस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है. मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान के दौरान बूथों की निगरानी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम जिला प्रशासन ने किये हैं.
उपद्रवी तत्वों को देखते ही गिरफ्तार करने के आदेश जारी कि ये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने सोमवार को दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर बूथों के लिए रवाना किया. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों की वेबकास्टिंग भी करायी जायेगी.
तीन वाहनों की अनुमति
मतदान के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन वाहनों की अनुमति प्रदान की गयी है. इसके लिए सक्षम पदाधिकारी के द्वारा पास निर्गत किया गया है. जिसे साथ लेकर वह मतदान केंद्र पर आवाजाही कर सकते हैं. मतदान केंद्र के इर्द गिर्द न तो किसी प्रकार का टेंट लगाने की अनुमति होगी और न ही वोटरों को लाने ले जाने के लिए वाहनों का प्रयोग कि या जायेगा.
रहेगी पूर्णत: शराब बंदी
परिषद चुनाव में मतदान को लेकर 48 घंटे की शराब बंदी जिले में लागू क ी गयी है. 5 जुलाई की संध्या 4 बजे से यह बंदी लागू होकर 7 जुलाई की संध्या 4 बजे तक रहेगी. दुकान खुली रखनेवालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. थानाध्यक्ष भी नजर रखेंगे.
कंट्रोल रूम में दे गड़बड़ी की सूचना : डीएम
दरभंगा. चुनाव को ले जिले के 18 प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये बूथों पर सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. सभी बूथों पर मतदान सामग्री और बैलेट बॉक्स लेकर मतदान दल बूथों पर पहुंच चुके हैं. मतपत्र दंडाधिकारियों को उपलब्ध कराकर बूथों की ओर रवाना कर दिया गया है.
2640 महिला मतदाता करेंगी मतदान
परिषद चुनाव के दौरान प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों समेत तीन सांसद चार एमएलसी और दस विधायक अपने अपने मत डालेंगे. कुल 5338 वोटरों को इस चुनाव में मतदान करना है जिसमें 2698 पुरुष तथा 2640 महिला वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
वायलेट स्केच पेन से ही लिखना होगा ‘एक’
मतदाताओं बूथों पर मतदान क रने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा वायलेट स्केच पेन से ही मतपत्र पर प्रथम वरीयता मत देने के लिए मन पसंद उम्मीदवार के नाम के आगे ‘एक ’ लिखना होगा. मतदाताओं को यह आजादी होगी कि वे अपना दूसरा मत किसी अन्य पसंदीदा प्रत्याशी के नाम के आगे ‘दो’ लिखकर दे सकते हैं.