profilePicture

वर्षा से मिट्टी का घर ध्वस्त, महिला समेत दो जख्मी

सदर. भारी बारिश की वजह से मंगलवार की अहले सुबह भालपट्टी ओपी क्षेत्र के नैनाघाट गांव निवासी मसोमात रामकुमारी देवी क ा कच्चा घर गिरक र क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में राजकु मारी पूरी तरह जख्मी हो उसका सिर फट गया. उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. घायल ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

सदर. भारी बारिश की वजह से मंगलवार की अहले सुबह भालपट्टी ओपी क्षेत्र के नैनाघाट गांव निवासी मसोमात रामकुमारी देवी क ा कच्चा घर गिरक र क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में राजकु मारी पूरी तरह जख्मी हो उसका सिर फट गया. उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. घायल ने बताया कि सुबह बिछावन पर बैठी थी तेज बारिश हो रही थी. इसी बीच कच्चा घर की दीवार गिर पड़ी. मैं बेहोश हो गयी. पड़ोसी ने मुझे ईलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्त्ती कराया. पंचायत समिति सदस्य मनटुन पासवान ने बताया कि जख्मी के सिर में 20-25 टांके लगे हैं. घटना की सूचना सदर सीओ को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version