बच्चा चोर के संदेह पर युवक की जमकर पिटाई

फोटो : ग्रामीणों के बीच कथित बच्चा चोर बहेड़ी. कुमर रंजीत गांव में मंगलवार को बच्चा चोर के संदेह में एक युवक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस को उसने अपना नाम रामश्रृंगार, पिता का नाम सुखराम वर्मा, ग्राम बैजूपुर थाना अकबर पुर (यूपी) का रहने वाला बताया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

फोटो : ग्रामीणों के बीच कथित बच्चा चोर बहेड़ी. कुमर रंजीत गांव में मंगलवार को बच्चा चोर के संदेह में एक युवक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस को उसने अपना नाम रामश्रृंगार, पिता का नाम सुखराम वर्मा, ग्राम बैजूपुर थाना अकबर पुर (यूपी) का रहने वाला बताया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार वह पुरिनदाहा बाध में खेत के मेड़ पर सोया हुआ था. अपराहन में बकरी चराने गये बच्चों से उसने खाने की मांग की. इसी को लेकर बच्चों के साथ उसकी तू तू मैं मैं होने लगी. बच्चों ने उसे बच्चा चोर समझ कर शोर मचाना शुरु कर दिया. तब तक गांव के लोग दौड़ कर आये और उसे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के अनुसार यह मंद बुद्धि का युवक लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version