profilePicture

बहेड़ी में पड़े 90 प्रतिशत वोट

बहेड़ी . यहां करीब 90 प्रतिशत मतदान हुआ. 424 मतदाताओं में 380 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 206 महिला में 199 तथा 218 पुरुष पंचायत प्रतिनिधियों में 181 ने अपना वोट गिराया. इसमें भी आधी आबादी आगे रही. व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना किसी व्यवधान के दस से चार बजे तक कतार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

बहेड़ी . यहां करीब 90 प्रतिशत मतदान हुआ. 424 मतदाताओं में 380 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 206 महिला में 199 तथा 218 पुरुष पंचायत प्रतिनिधियों में 181 ने अपना वोट गिराया. इसमें भी आधी आबादी आगे रही. व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना किसी व्यवधान के दस से चार बजे तक कतार में लग कर वोटरों ने अपने वरीयता का मत डाला. ब्लॉकगेट पर लगी बैरियर के भीतर वोटरों के अलावे किसी को नहीं घुसने दिया गया. दो दलीय एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी का तंबू एसएच 88 के किनारे लगा हुआ था. सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version