बिजली गुल रहने से उपभोक्ता आक्रोशित
बहेड़ी. बाजार के पावर सबस्टेशन से आज भी दिन भर बिजली गुल रही. एक पखवारे से अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ता अपना धैर्य खोते जा रहे हैं. लालो पासवान, त्रिवेणी पासवान, विरेन्द्र राय, रामशंकर राय सहित कई उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत दूरभाष पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण को करते हुए कल से आपूर्ति नियमित नहीं […]
बहेड़ी. बाजार के पावर सबस्टेशन से आज भी दिन भर बिजली गुल रही. एक पखवारे से अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ता अपना धैर्य खोते जा रहे हैं. लालो पासवान, त्रिवेणी पासवान, विरेन्द्र राय, रामशंकर राय सहित कई उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत दूरभाष पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण को करते हुए कल से आपूर्ति नियमित नहीं होने पर सब स्टेशन में तालाबंदी की जायेगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार हनुमाननगर सब स्टेशन में मेंटनेंस काम को लेकर अनार सब स्टेशन से ही पावर ब्रेक रहने के कारण दिन भर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली.