वज्रपात से एक युवक की मौत, तीन झूलसे

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा. थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव मेंे मंगलवार की दोपहर हुई बारिश के दौरान वज्रपात से 21 वर्षीय एक युवक एवं एक बछड़े की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार विन्देश्वर यादव का पुत्र संतोष यादव रेलवे बांध पर भैंस चरा रहा था. उसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:04 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा. थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव मेंे मंगलवार की दोपहर हुई बारिश के दौरान वज्रपात से 21 वर्षीय एक युवक एवं एक बछड़े की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार विन्देश्वर यादव का पुत्र संतोष यादव रेलवे बांध पर भैंस चरा रहा था. उसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं रामजपो यादव का बछड़ा भी वज्रपात से झुलसकर मर गया. उसी जगह मवेशी चरा रहे रामेश्वर यादव का पुत्र बैद्यनाथ यादव (12वर्ष), जैसीलाल यादव का पुत्र रूबीट यादव (21 वर्ष) वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घटना के संबंध में सीओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजकर जांच प्रतिवेदन की मांग की गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं बड़गांव के वेदराम के पुत्र नागमणी कुमार भी झुलस गये. जिन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया.

Next Article

Exit mobile version