10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम से परेशान शहरवासी

घंटों रोड जाम से जूझना पड़ता है क्षेत्रवासियों कोप्रशासन नहीं दे रहा तवज्जोफोटो- 8परिचय- सुपौल बाजार में जाम में फंसी गाडि़यांबिरौल. सुपौल बाजार में सड़क जाम एक अभिशाप सा बन गया है. नित्य घंटों जाम की समस्या झेलना क्षेत्रवासियों की नियति सी बन गयी है. बाजार के पुल घाट के समीप दोनों ओर मछली दुकान […]

घंटों रोड जाम से जूझना पड़ता है क्षेत्रवासियों कोप्रशासन नहीं दे रहा तवज्जोफोटो- 8परिचय- सुपौल बाजार में जाम में फंसी गाडि़यांबिरौल. सुपौल बाजार में सड़क जाम एक अभिशाप सा बन गया है. नित्य घंटों जाम की समस्या झेलना क्षेत्रवासियों की नियति सी बन गयी है. बाजार के पुल घाट के समीप दोनों ओर मछली दुकान सजे रहने से प्राय: हमेशा वहां सड़क के दोनों ओर किनारे बस व दर्जनों टेंपो खड़े रहने से जाम की समस्या विकट बन गयी है. बस स्टैंड के समीप जाम का नजारा ऐसा था कि बेनीपुर से बिरौल व्यवहार न्यायालय जा रहे गाड़ी में बैठे दो जजों की गाडि़यां जाम में फंसी रही. जज के अंगरक्षक के काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. मालूम हो कि अनुमंडल मुख्यालय तक जानेवाली यह मुख्य सड़क है. इस सड़क से कुशेश्वरस्थान से पटना, सहरसा से दरभंगा, रोसड़ा बस स्टैंड होकर गुजरती है लेकिन दोनों किनारे दर्जनों गाड़ी लगी रहने के कारण सड़क जाम रहता है. जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. लोग इस जाम की समस्या से आजिज हो गये हैं. सुपौल पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल हयात का क हना है कि इस मामले मंे प्रशासन उदासीन है. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए. वहीं रामलखन दास ने बताया कि शांति समिति की बैठक में हर वार सदस्यों ने जाम से मुक्ति की शिकायत की लेकिन स्थानीय प्रशासन तवज्जो ही नहीं दे रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें