ट्रेन की चपेट में आने से छात्र जख्मी
तारडीह. लोहनारोड स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन से गिरकर छात्र का पैर कट गया. छात्र की पहचान सर्वसिमा गांव के स्व जगदीश राय के पुत्र प्रदीप राय के रूप मे हुई. वह अन्य दिनों की भांति ट्रेन पकड़ने के लिये लोहनारोड स्टेशन पहुंचा था. यहां से वह झंझारपुर में विद्यालय पकड़ने के लिये ट्रेन संख्या […]
तारडीह. लोहनारोड स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन से गिरकर छात्र का पैर कट गया. छात्र की पहचान सर्वसिमा गांव के स्व जगदीश राय के पुत्र प्रदीप राय के रूप मे हुई. वह अन्य दिनों की भांति ट्रेन पकड़ने के लिये लोहनारोड स्टेशन पहुंचा था. यहां से वह झंझारपुर में विद्यालय पकड़ने के लिये ट्रेन संख्या 52517 अप पर सवार हो रहा था कि ट्रेन खुल गयी. इस क्रम में वह ट्रेन से गिर गया, जिसमंे उसका दायां पैर कट गया. रेल प्रशासन ने उक्त छात्र को इलाज के लिये डीएमसीएच भेज दिया.